Nothing ने फाइनली Phone 3a स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है

Nothing ने फाइनली Phone 3a स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। स्पेन के बार्सिलोना में हो रहे MWC 2025 में इस फोन को लाया गया है। इवेंट में Nothing की तरफ से Phone 3a और Phone 3a Pro पेश किया गया है। ये फोन सेल के लिए इंडिया में भी उपलब्ध होंगे।
Nothing Phone 3a में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलता है। साथ ही IP64-रेटेड डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट डिजाइन, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ अपग्रेडेड वर्जन का Glyph Interface मिलने वाला है। Nothing Phone 3a की कीमत भी काफी कम मिलने वाली है। इस फोन के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है। वहीं, 256GB स्टोरेज को खरीदने के लिए 24,999 रुपए खर्च करने होंगे। यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
Nothing Phone 3a Pro को खरीदने के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। Nothing Phone 3a Pro की शुरुआती कीमत 27,999 रुपए होने वाली है। 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 29,999 रुपए और 12GB RAM को खरीदने क लिए 31,999 रुपए खर्च करने होंगे। यह ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। अगर आप पहले दिन फोन को ऑर्डर करेंगे तो 3 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है। Nothing Phone 3a की सेल 11 मार्च से Flipkart, Croma, Vijay Sales और अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। Nothing Phone 3a Pro की बिक्री 15 मार्च से शुरू होगी।
दरअसल फ्लिपकार्ट ने एक गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू (GEV) प्रोग्राम की घोषणा की है, जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को नथिंग फोन 3a प्रो या फोन 3a के बदले में बदल सकते हैं और अपने डिवाइस के लिए सबसे अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने में आप नथिंग फोन 3a सीरीज को सस्ते में खरीद पाएंगे। यह नथिंग फोन 3a की पहली सेल के दौरान मिलने वाला है।
GEV प्रोग्राम वनप्लस, सैमसंग और नथिंग के 2021 में या उसके बाद लॉन्च किए गए एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर लागू होता है। 2019 में या उसके बाद लॉन्च किए गए iOS डिवाइस को भी आप इस प्रोग्राम में एक्सचेंज कर पाएंगे। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह ऑफ़र केवल नए नथिंग स्मार्टफोन की पहली सेल के दिन ही मान्य है। बता दें कि नथिंग फ़ोन 3a 11 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जबकि फ़ोन 3a प्रो 15 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
इस मिड बजट फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलेगा। Phone (2a) में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Nothing OS पर काम करता है।
I love how your posts always leave me motivated and inspired.